सरस्वती शिशु मंदिर साहिबाबाद में आज दिनांक 12 जनवरी 2021 को स्वामी विवेकानंद जयंती युवा दिवस के रूप में मनाई गई। इस जयंती को शिक्षकों ने युवा दिवस के रुप में मनाया । इस अवसर पर विद्यालय के शारीरिक प्रमुख ललित कुमार जी ने सभी को योग , आसन व विभिन्न क्रियाकलाप कराएं । घर पर रह रहे छात्र-छात्राओं ने स्वामी विवेकानंद शिला स्मारक के बारे में व स्वामी विवेकानंद जी के जीवन के बारे में 10-10 पंक्तियां लिखकर विद्यालय को भेजा। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शीतल सिंघल जी ने विवेकानंद जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को विवेकानंद जी के बताए मार्ग पर चलने का संदेश दिया तथा योग के माध्यम से आचार्यों को युवा बनने की प्रेरणा दी।