विद्या भारती’ अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से सम्बद्ध सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर काॅलिज, शामली में ‘‘शहीद दिवस‘‘ का कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के प्रधानाचार्य आनन्द प्रसाद ने की। कार्यक्रम का संचालन आचार्य सोमदत्त आर्य ने किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वन्दना एवं महान स्वतन्त्रता सेनानी चन्द्रशेखर आजाद के चित्र के सम्मुख पुष्पार्चन से हुआ। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विद्यालय प्रधानाचार्य आनन्द प्रसाद ने बताया कि गांधी जी द्वारा चलाये गये असहयोग आन्दोलन में भाग लेने वाले प्रदर्शनकारियों पर ब्रिटिश पुलिस ने अत्याचार किया जिसके उपरान्त प्रदर्शनकारियों के एक बडे समूह ने ब्रिटिश पुलिस के साथ संघर्ष किया था जिसे चैरी चैरा कांड के नाम से जाना जाता है। इसके उपरान्त अनेक क्रांतिकारियों को ब्रिटिश सरकार द्वारा फांसी दी गयी। आज के दिन शहीदों द्वारा दिये गये बलिदान को समूचा देश याद करता हैं।
आज ही के दिन कैंसर दिवस पर जीव विज्ञान के प्रवक्ता आचार्य पवन कुमार ने छात्रों को कैंसर जैसी भयानक बिमारी के लक्षण एवं बचाव के बारे में विस्तार से बताया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से संस्था उपप्रधानाचार्य मलूक चन्द, मोहर सिंह, अशोक कुमार, महेन्द्र सिंह, पवन कुमार, अंकुर कुमार, मधुबन शर्मा, पुष्पेन्द्र शर्मा, योगेन्द्र सैनी, सुखदेव सैनी, अक्षय कुमार, ब्रजपाल सिंह, वसीम खान, ब्रिजेश कुमार, प्रदीप कुमार सहित समस्त आचार्य उपस्थित रहे।