विद्या भारती विद्यालय सत्यप्रकाश लक्ष्मी देवी सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलिज हसनपुर (अमरोहा) में आज दिनांक 14/09/2023 दिन गुरुवार को मातृभाषा हिन्दी को सम्मान देने वाले दिवस '' हिंदी दिवस'' का कार्यक्रम बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया | कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन से हुई | इसके बाद भैया/बहिनों ने ''हिंदी दिवस'' की महत्ता पर अपने विचार रखे तथा ''हिंदी दिवस'' से सम्बंधित गीत एवं कवितायें प्रस्तुत की | संचालक भैया अंकुश ने '' पुष्प की अभिलाषा '' हिंदी कविता के माध्यम से, भैया भानु प्रताप ने '' मैं भारत का बालक हूँ मुझे इसका सम्मान है '' कविता के माध्यम से, बहन शिवानी शर्मा ने अपनी कविता के माध्यम से ''हिंदी दिवस'' की महत्ता पर प्रकाश डाला | प्रधानमंत्री बहन जाह्न्वी ने '' हिंदी दिवस'' की अपनी कविता से तथा बहन सृष्टि ने अपनी कहानी के माध्यम से ''हिंदी दिवस'' के महत्व को समझाया | बहन सलोनी ने ''मैं इस देश की भाषा हूँ '' गीत के माध्यम से हिंदी को सम्मान अर्पण किया | इसके बाद भैया लक्ष्य प्रताप एवं राघवेंद्र कौशिक ने अपने तेजस्वी भाषण के द्वारा हिंदी के महत्व की विवेचना की | इसके बाद हिंदी की आचार्या दीदी सुमन जी ने मनुष्य के बाल्यकाल से बड़े होने तक उसके जीवन में हिंदी के महत्व के बारे में बताया | आचार्य ब्रज नन्दन जे ने भी अपने ओजस्वी विचारों के माध्यम से हिंदी के महत्व को समझाया तथा इसके साथ ही हिंदी की कविता भी प्रस्तुत की | अन्त में प्रधानाचार्य विवेक कुमार गुप्ता ने हिंदी दिवस क इतिहास एवं महत्व पर प्रकाश डाला | उन्होंने हिंदी साहित्य के विभिन्न कालखण्ड एवं कवियों के बारे में बताया इसके साथ ही उन्होंने ''लहरों से डर कर नौका पर नहीं होती '' कविता भी प्रस्तुत की | आज के कार्यक्रम की संयोजिका आचार्या दीदी तनुजा जी रही | आज के कार्यक्रम का छायांकन कम्प्यूटर ऑपरेटर मनीष सैनी द्वारा किया गया | आज के कार्यक्रम में सभी आचार्य बन्धु एंव आचार्या दीदी उपस्थित रहे | विद्यालय परिवार की ओर से आप सभी को ''हिंदी दिवस'' की हार्दिक शुभकामनाऍ