केशव माधव सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल ककोड़ बुलंदशहर के निर्देशन में स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं द्वारा एवं प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार मिश्र, स्काउट मास्टर और गाइड कैप्टन रमेश शर्मा व दुष्यंत कुमार शर्मा व श्रीमती सरोज मिश्रा और सोनिया गोस्वामी तथा विवेक शर्मा के द्वारा कार्यक्रम मनाया गया । कार्यक्रम में ध्वजारोहण श्री शिवनारायण शर्मा जी ने किया। विवेक शर्मा जी ने स्थापना दिवस पर प्रकाश डालते हुए स्काउट और गाइड दोनों को देश सेवा के लिए प्रेरित किया। श्रीमती सोनिया गोस्वामी ने प्रार्थना और झंडा गीत गाकर स्काउट और गाइड को प्रतिज्ञा दिलाई और सभी से देश सेवा, समाज सेवा करने का आग्रह किया ।विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार मिश्र जी ने सभी को हार्दिक बधाई देते हुए सच्चाई के मार्ग पर चलने का आव्हान किया।