13-01-19 को भाउराव देवरस सरस्वती विद्या मंदिर सेक्टर 12,नोएडा में विवेकानन्द जयंती के पावन अवसर पर विद्यालय के पूर्व छात्र-छात्राओ ने युवा दिवस के उपलक्ष में पूर्व छात्र-छात्रों ने सहभागिता की | ये सभी छात्र-छात्राए अपनी शिक्षा पूर्ण करने के बाद अपने किसी न किसी व्यवसाय, कार्य नोकरी आदि कर रहे है | कार्यक्रम का सयोंजन हर्ष वर्धन,नितिन,अभिषेक,विकास,प्रतिष्ठा,आकाश आदि पूर्व छात्रों ने किया तथा श्री पियूष जी एवं श्री रविन्द्र जी ने कार्यक्रम में संरक्षक की भूमिका निभाई |