गाँधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री कार्यक्रम ,भागवंती सरस्वती विद्या मंदिर - नयी मण्डी, मुजफरनगर -02/10/2018
Oct 10, 2018
 · 
Shared
Vidya Bharti Meerut Prant (Owner)
गाँधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री कार्यक्रम ,भागवंती सरस्वती विद्या मंदिर - नयी मण्डी, मुजफरनगर में आज गाँधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई | इस अवसर पर गाँधी जयंती पर मुख्य वक्ता के रूप में आचार्य श्री राजेन्द्र त्यागी ने गाँधी जी को यूग पुरुष बताते हुए उनके जीवन से शिक्षा ग्रहण करके सत्य अहिंषा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया | और लाल बहादुर शास्त्री के जीवन के बारे में आचार्य श्री अननु शुक्ला जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया की लाल बहादुर शास्त्री की जीवन शेली 'सादा जीवनं उच्च विचार यही है | जीवन के आधार से परिपूर्ण रही | उन्होंने अपने राजनीतिक और व्यवहारिक जीवन में सदा अपने हित से उपर राष्ट्रीय का हित रखा | इस अवसर पर राष्ट्रगान के साथ झन्डा आरोहन किया गया व विद्यालय में सभी आचार्य व आचार्याओ ने छात्र सांसदों की उपस्तिथित में पुरे विद्यालय में स्वछता अभियान के अंतर्गत सफाई की | यह कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया गया |
गाँधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री कार्यक्रम ,भागवंती सरस्वती विद्या मंदिर - नयी मण्डी, मुजफरनगर में आज गाँधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई | इस अवसर पर गाँधी जयंती पर मुख्य वक्ता के रूप में आचार्य श्री राजेन्द्र त्यागी ने गाँधी जी को यूग पुरुष बताते हुए उनके जीवन से शिक्षा ग्रहण करके सत्य अहिंषा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया | और लाल बहादुर शास्त्री के जीवन के बारे में आचार्य श्री अननु शुक्ला जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया की लाल बहादुर शास्त्री की जीवन शेली 'सादा जीवनं उच्च विचार यही है | जीवन के आधार से परिपूर्ण रही | उन्होंने अपने राजनीतिक और व्यवहारिक जीवन में सदा अपने हित से उपर राष्ट्रीय का हित रखा | इस अवसर पर राष्ट्रगान के साथ झन्डा आरोहन किया गया व विद्यालय में सभी आचार्य व आचार्याओ ने छात्र सांसदों की उपस्तिथित में पुरे विद्यालय में स्वछता अभियान के अंतर्गत सफाई की | यह कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया गया |
Album is empty